विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- नटेरन तहसील के बेलानारा गांव के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर विदिशा-अशोकनगर हाईवे पर जाम लगा दिया। सालों से गड्ढो की समस्या जूझ रहे ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि हाकम सिंह रघुवंशी नाम का ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़कर उसने फांसी का फंदा बनाया और सड़क की मरम्मत शुरू कराने की जिद पर अड़ा रहा। मौके पर मौजूद टीआई, तहसीलदार व जनपद सीईओ ने काफी समझाइश दी लेकिन हाकम पेड़ से तब तक नहीं उतरा जब तक उसे सड़क की मरम्मत तत्काल शुरू कराने का आश्वासन नहीं मिला। एक तरफ हाकम पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर चढ़ा हुआ था, वहीं दूसरी तरफ अन्य ग्रामीण हाईवे पर पेड़ की टहनियां व झाड़ पटक कर चक्काजाम करते रहे। डेढ़ घंटे तक चले इस प्रदर्शन के चलते करीब चार किमी लंबा जाम लगा गया। अधिकारियों ने आनन-फानन में दोपहर 12 बजे सड़क की मरम्मत डंपरों से कोपरा, मुरम आदि सामग्री बुलाकर काम शुरू कराया। इसके बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।