enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 42 करोड़ के आबकारी घोटाले में फरार शराब ठेकेदार गुजरात से पकड़ाया....

42 करोड़ के आबकारी घोटाले में फरार शराब ठेकेदार गुजरात से पकड़ाया....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-42 करोड़ के चर्चित आबकारी घोटाले में क्राइम ब्रांच ने एक शराब ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी तलाश में एक वर्ष से छापे मार रही थी। आरोपी गुजरात में फरारी काटता हुआ मिल गया। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित हुआ था।

क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक करीब एक वर्ष पूर्व रावजी बाजार पुलिस ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव प्रसाद द्विवेदी की शिकायत पर 14 शराब ठेकेदारों के खिलाफ 42 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। आरोपियों ने ट्रेजरी चालानों में हेराफेरी की और शासन को राजस्व की चपत लगा दी। मामले में पुलिस को शराब ठेकेदार अभिषेक शर्मा की भी तलाश थी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अभिषेक गुजरात में छिपा हुआ है। उसने नाम और हुलिया भी बदल लिया है। शनिवार को पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी और पकड़ लिया।

करोड़ों की दुकान का मालिक, दो करोड़ की हेराफेरी, संपत्ति में सिर्फ बाइक

एसआईटी के मुताबिक पुलिस ने शुरुआत में अविनाशसिंह मंडलोई, विजय श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, योगेंद्र जायसवाल, राहुल चौकसे, सूर्यप्रकाश अरोरा, गोपाल शिवहरे, लवकुश पांडे, प्रदीप जायसवाल, जितेंद्र शिवरामे, अंशप्रीतसिंह लुबाना, दीपक जायसवाल, राजू दशवंत और अंश त्रिवेदी मंदसौर उर्फ एटीएम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इन पर आरोप था कि वर्ष 2016/17 के चालानों में हेराफेरी की और 42 करोड़ का गबन कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने वर्ष 2016/16 में भी गबन किया है।

इसी आधार पर पुलिस ने बलराम माली और अभिषेक शर्मा को भी आरोपी बनाया। दोनों की देवगुराड़िया क्षेत्र में शराब दुकानें थीं। अभिषेक ने करीब दो करोड़ का गबन किया था। फरारी के दौरान पुलिस ने अभिषेक की संपति की जानकारी निकाली तो उसके नाम से एक बाइक मिली। जांच में खुलासा हुआ अभिषेक एटीएम ग्रुप में पांच हजार रुपए महीने में अकाउंटेंट की नौकरी करता था। अंश त्रिवेदी ने उसको दुकान मालिक बना दिया था।

Share:

Leave a Comment