एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 19 सितंबर को भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। आज जीतने वाली टीम का फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा। भारत ने सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश को हराया। वहीं, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की। आज हारने वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचना चाहती है तो उसे सुपर-4 का आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा। भारत और पाकिस्तान 10 साल बाद एक एशिया कप में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले 2008 में पाकिस्तान में हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हुए थे। तब पहले में भारत और दूसरे में पाकिस्तान जीता था। भारतीय टीम अगर इस मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में स्थान बनाएगी। पिछले नौ फाइनल में उसे छह में जीत और तीन में हार मिली। पिछली बार 2016 (टी-20 फॉर्मेट) में वह चैम्पियन बनी थी।