सीहोर(ईन्यूज़ एमपी)- शहर की समस्याओं से रूबरू होने कलेक्टर आज सुबह साइकिल से 17 किलोमीटर अधिकारियों के साथ शहर में घूमे। उन्हें लोगों ने बताया कि खुदी हुई सड़कों से बहुत परेशान हो चुके हैं। गंज में कई जगह कचरे के ढेर देख उन्होंने नगर पालिका के सीएमओ से कहा कि कभी शहर में भी घूमा करो। जब तक आप घूमोगे नहीं, व्यवस्था नहीं बन सकती। आधे रास्ते से एसडीएम भी चले गए तो उन्हें मोबाइल कर बुलाया और नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं यहां समस्याएं देखने घूम रहा हूं और आप चले गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी सूरत में सड़कों पर वाहनों की पार्किंग न हो, इसका ख्याल रखा जाए। कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े के साथ अन्य अधिकारी भी साइकिलों पर थे। कुछ दोपहिया वाहनों पर चल रहे थे। इंदौर नाका से गणेश मंदिर होते हुए त्यागी आश्रम से लेकर शारदा स्कूल के सामने तक की सड़कों को देखा और लोगों से बात की। कई जगह महिलाओ ने बताया कि इस तरह चैंबर खुले छोड़ गए हैं तो कई लोगों ने बताया कि सीवेज लाइन डालने के बाद सड़कें बनी ही नहीं। कलेक्टर को गंज क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुए मिले तो इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते कहा कि यहां पर नियमित सफाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने सीएमओ से कहा कि आप जब तक सुबह शहर में नहीं घूमोगे तब तक कुछ ठीक नहीं हो सकता है। नागारची मोहल्ले में कलेक्टर पहुंच गए। यहां पर बन रहे प्रधानमंत्री योजना के आवासों को देखा। इन सभी की छतें नहीं डली होने पर उन्होंने ठेकेदार को बुलाया और कहा कि यदि राशि आपके खाते में नहीं आई है तो वह डाल दी जाएगी, लेकिन इन मकानों की छत डालने का काम आज से ही शुरु करें। नागारची मोहल्ले की नालियां कचरे से पटी पड़ी थीं। इस पर कलेक्टर को यहां की महिलाओं ने बताया कि साहब एक-एक माह तक नालियों की सफाई नहीं हो पाती है। इसलिए बच्चे भी बीमार हो रहे हैं। आराकस मोहल्ला में सड़क पर बड़ी-छोटी देवी प्रतिमाएं रखी हुई थीं जिन पर अभी कलर होना बाकी था। इस पर कलेक्टर ने कहा कि पीओपी से बनी इन प्रतिमाओं को यहां से हटाएं। इसके बाद 10 प्रतिमाओं को यहां से ले जाया गया।