शिवपुरी(ईन्यूज़ एमपी)- एट्रोसिटी एक्ट के विरोध के बीच कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के मप्र अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को सपाक्स को आश्वासन देते हुए कहा कि इस अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश के किसी भी व्यक्ति पर गलत कार्यवाही नहीं होने देंगे। सिंधिया ने यहां सपाक्स कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया। विरोध की वजह से सांसद सिंधिया को अपना रूट भी बदलना पड़ा। तय रूट के मुताबिक शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से सुबह 10.45 बजे झांसी पहुंचकर शिवपुरी जाना था लेकिन करणी सेना और सपाक्स के आंदोलन के एलान के बाद वे ग्वालियर में उतर गए। लेकिन आंदोलनकारियों को भनक लग गई और वे विरोध जताने वहां पहुंच गए। इससे पहले सिंधिया ग्वालियर से शिवपुरी में पहुंचे, तब सपाक्स के विरोध को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था तथा कांग्रेसी भी पुलिस की भूमिका में नजर आए। वह सिंधिया की गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर उनके निवास स्थान मुंबई कोठी तक लेकर गए, जहां पर पहले से उपस्थित सपाक्स नेताओं ने उनकी गाड़ी का घेराव किया नारेबाजी की, फिर सिंधिया से चर्चा की।