एशिया कप के पांचवें मैच में बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। यह गेंदें शेष रहते भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 163 रन के लक्ष्य को 29 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने 2006 में मुल्तान में 17.3 ओवर शेष रहते पाक पर जीत हासिल की थी। एशिया कप में यह दूसरी बार है कि जब भारत ने लगातार दो दिनों में पहले हॉन्गकॉन्ग और फिर पाकिस्तान को हराया। 2008 में भारत ने 25 जून को हॉन्गकॉन्ग को 256 रन और 26 जून को पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। इसके अलावा 2010 में त्रिकोणीय सीरीज में 10 जनवरी को श्रीलंका और 11 जनवीर बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की। भारतीय टीम लगातार दो दिन मैच खेलने के बाद सिर्फ एक दिन ही आराम कर सकेगी। सुपर-4 में 21 सितंबर को उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इसके बाद भारत 23 सितंबर को पाकिस्तान और 25 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।