enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज को साइकिल देने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की साइकिल जब्त......

सीएम शिवराज को साइकिल देने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की साइकिल जब्त......

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री को साइकिल गिफ्ट करने जा रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की साइकिल पुलिस ने जब्त कर ली। एनएसयूआई के कार्यकर्ता शिवाजी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री निवास तक प्रदर्शन करने वाले थे। रैली को प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

प्रदेश में बढ़ती हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता जमा हो गए। रैली के रूप में जैसे ही कार्यकर्ताओं का समूह रेडक्रास चौराहे पर पहुंचा पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस के बैरियर पार कर जाने की कोशिश करते कार्यकर्ताओं से पुलिस की झूमाझटकी भी हुई। मौके पर मौजूद एसडीएम ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की साइकिल जप्त करने पुलिस से कहा। पुलिस कर्मियों ने जैसे ही साइकिल छीनी कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे।

प्रदर्शन करने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई साईकिल मुख्यमंत्री के नाम से खरीदी थी। एनएसयूआई के नेताओं का कहना था कि 2013 में केंद्र में यूपीए की सरकार के समय मुख्यमंत्री पट्रोल के दाम बढ़ने पर खूब साइकिल चलाते थे। लेकिन अब उनकी साइकिल गुम हो गई है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री साइकिल पर नहीं दिखते। इसलिए हम लोग उन्हें आज साइकिल गिफ्ट करने जा रहे थे।

Share:

Leave a Comment