enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बाढ़ में भी रेत का अवैध खनन जारी, एसडीएम ने किया पीछा तो ट्राली छोड़ हुआ फरार....

बाढ़ में भी रेत का अवैध खनन जारी, एसडीएम ने किया पीछा तो ट्राली छोड़ हुआ फरार....

शिवपुरी(ईन्यूज़ एमपी)- बारिश और बाढ़ के बीच भी रेत माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उफनती नदियों में जहां लोग जान-माल बचानें में लगे हुए हैं वहीं रेत माफिया उफनती नदियों से अवैध रेत उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही वाकया पोहरी इलाके में सामने आया है जहां ऐचवाड़ा - बेरगामा के बीच भाऱी बारिश से उफान पर आई नदी से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था। जब पोहरी के एसडीएम मुकेश सिंह ने देखा था तो उन्होंने तुरंत ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया। जब ड्राइवर ने एसडीएम मुकेश सिंह को पीछा करते हुए देखा तो वह ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा।

Share:

Leave a Comment