enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वन रक्षक भर्ती परीक्षा में दो नकलची पकड़ाए

वन रक्षक भर्ती परीक्षा में दो नकलची पकड़ाए

वन रक्षक भर्ती परीक्षा में दो नकलची पकड़ाए
एक शहडोल में तो दूसरा ग्वालियर में धरा गया शहडोल/ग्वालियर

पुलिस ने रविवार को संपन्न हुई वन रक्षक परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी को नकल के आरोप में परीक्षा केन्द्र से पकड़ा है। पहला आरोपी शहडोल में पॉलिटेक्निक परीक्षा केन्द्र में कैमरे वाले पेन के साथ पकड़ा गया।परीक्षा केंद्र प्रभारी एस एस पाण्डेय के मुताबिक कनाड़ी खुर्द गाँव के लवकेश सोनी के पास से कैमरेवाला पेन के साथ उसकी कापी को जब्त करके व्यापमं मुख्यालय भोपाल को सूचित कर दिया गया है। पुलिस में कोई अपराध दर्ज नहीं कराया गया है। वहीं दूसरे परीक्षार्थी को ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में स्थित पदमा विद्यालय

से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धीरज गुप्ता निवासी डबरा अपने मोबाइल से ऑन्सर शीट के फोटो ले रहा था ,तभी शिक्षिका श्रीमती पुष्पा ढोडी ने देखा और उसे पकड़ लिया। शिक्षिका ने आरोपी धीरज को कंपू थाना से पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया।

Share:

Leave a Comment