enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, CM ने 59 अधिकारियों को प्रदान किए राष्ट्रपति पदक...

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, CM ने 59 अधिकारियों को प्रदान किए राष्ट्रपति पदक...

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)- स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष और उत्साह से मनाया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भोपाल के मोती लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस पर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 59 अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक प्रदान किए। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला और परेड कमाण्डर नागेन्‍द्र सिंह भापुसे अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक महू भी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री ने 59 पदक प्रदान किए। इनमें 3 सर्वोत्‍तम जीवन रक्षक पदक,1 उत्‍तम जीवन रक्षक पदक, 6 पुलिस विभाग के लिए राष्‍ट्रपति का विशिष्‍ट सेवा पदक, 1 विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा पदक, 31 पुलिस विभाग के लिए राष्‍ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक, 10 जेल विभाग के लिए सराहनीय सेवा पदक, 4 होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा के लिए सराहनीय सेवा पदक, 3 जीवन रक्षा पदक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रदान किए गए।

Share:

Leave a Comment