enewsmp.com
Home सीधी दर्पण त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2015 (उत्तरार्द्ध) हेतु समय सारिणी घोषित

त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2015 (उत्तरार्द्ध) हेतु समय सारिणी घोषित


सीधी: अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एम.पी.पटेल ने बताया कि म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2015 (उत्तरार्द्ध) के लिए निर्वाचन की अधिसूचना घोषित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 8 दिसम्बर निश्चित की गई है। इस दिन प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जॉच) 9 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 11 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद 11 दिसम्बर को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 22 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। मतदान के तुरंत पश्चात 22 दिसम्बर को ही मतदान केन्द्रों पर पंच पद के लिए मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम.से मतगणना की जाएगी। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 23 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। इसी प्रकार सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतो का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 26 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 दिसम्बर को 10.30 बजे से की जाएगी।

Share:

Leave a Comment