रीवा में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में मनाया गया। एस.ए.एफ. ग्राउंड पर जनसम्पर्क, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। राष्ट्र गान के बाद मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने परेड का निरीक्षण किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। जवानों के हर्ष फायर के साथ आकर्षक और अनुशासित मार्च पास्ट की प्रस्तुति हुई। मार्च पास्ट में एस.ए.एफ. 9वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण शाला पी.टी.एस., होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर टी.आर.एस. कालेज, एन.सी.सी. सीनियर गर्ल्स शासकीय कन्या महाविद्यालय, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल एयर विंग, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल नेवल, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल आर्मी, एन.सी.सी. जूनियर मार्तण्ड स्कूल, एन.सी.सी. जूनियर गवर्मेंट, स्काउट, गाइड तथा बेंड दल 9वीं बटालियन की टुकड़ियाँ शामिल हुई । मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और समृद्वि के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। जनसंपर्क मंत्री ने परेड कमाण्डर और प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिजन से भेंट की और शाल-श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। शालेय विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। छात्र- छात्राओं ने सामूहिक जयघोष कर समवेत स्वरों में 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा' का मधुर स्वरों में गायन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान की भी प्रस्तुति हुई । सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत परेड का प्रथम पुरस्कार सैनिक स्कूल एयर विंग को, द्वितीय आर्मी विंग तथा तृतीय पुरस्कार सैनिक स्कूल नेवी विंग को दिया गया। पी.टी. के लिये सैनिक स्कूल को विशेष पुरस्कार दिया गया। बेहतर प्रदर्शन के लिये विशेष सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी के बेण्ड को पुरस्कृत किया गया। स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ भारत अभियान तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये जिले की सभी 9 जनपद पंचायत के पाँच- पाँच उत्कृष्ट विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया ।