जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- व्यापमं वनरक्षक परीक्षा 2013 घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने दोषियों को चार-चार साल की सजा सुनाई है। दोषियों के नाम दीपक जाटव, भागीरथ, लक्ष्मी नारायण और दीवान जाटव हैं। सीबीआई की ओर से इस मामले में 44 गवाह पेश किए थे। दोषी मुरैना बामैर, घनेला, उल्हेडी, आसबलगढ़ के निवासी हैं। सीबीआई विशेष न्यायालय के जज एसएस परमार की कोर्ट में यह सजा सुनाई गई है।
जानकारी के अनुसार वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 की प्रारंभिक परीक्षा में दीपक जाटव के नाम पर लक्ष्मीनारायण जाटव ने परीक्षा दी थी। इंटरव्यू के लिए दीपक के आवेदन में लगे फोटो के साथ मिलान न होने पर मामला दर्ज किया गया था। अप्रैल 2015 में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।