भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेशभर के करीब 1700 से अधिक प्राइवेट स्कूलों के नाम माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने वेबसाइट से हटा दिए हैं। इससे प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख विद्यार्थी नियमित परीक्षा फार्म नहीं भर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार माशिमं द्वारा कई बार अवसर देने के बावजूद इन स्कूलों ने पिछले कई सालों से संबद्धता शुल्क जमा नहीं किया है, जिसके वजह से यह कदम उठाया गया है।
हालांकि,इस संवंध मे माशिमं ने इन स्कूलों को आखिरी मौका देते हुए संबद्धता शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। माशिमं का कहना है कि स्कूल संचालक जैसे ही ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे, वैसे ही स्कूल का नाम वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा।