enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा: करहिया मंडी स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 11 लाख की डकैती...

रीवा: करहिया मंडी स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 11 लाख की डकैती...

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत करहिया मंडी स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकरी के अनुसार 5 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और बैंक से लगभग 11 लाख रुपये की राशि ले गए हैं। । इस घटना के बाद शहर की घेराबंदी कर दी गई। सूचना पर वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

इस डकैती की घटना के बाद रीवा के साथ सीधी जिले में भी हाईअलर्ट है, जिले की पुलिस हरकत में आ गयी है| NH39 सोनवर्षा स्थित टोलप्लाजा में नाकाबंदी की गयी है| जगह जगह पुलिस बाहनों की सघन जांच कर रही है|

Share:

Leave a Comment