भोपाल(ईन्यूज एमपी)- दो दिन पहले मुरैना में 15 लोगों की मौत और बुधनी में 2 लोगों की मौत के बाद अवैध खनन पर सरकार ने कदम उठाया है। मानसून से पहले अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग प्रदेशभर में अभियान चलाने का फैसला लिया है। अभियान के तहत अवैध खनन या परिवहन करते हुए पकड़े गए वाहनों के खिलाफ गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी और वाहन राजसात कर लिए जाएंगे।
खनिज साधन विभाग ने शुक्रवार को सभी कलेक्टर्स को अवैध खनन या परिवहन के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ यह कार्रवाई करने को कहा गया है।
विभाग ने जिलों से 10 जुलाई तक रोजाना अवैध खनन और परिवहन की जांच करने को कहा है। जिला कलेक्टर्स को रोज की गई कार्रवाई की जानकारी भी मुख्यालय को भेजनी होगी।
गौरतलब है कि पिछले साल मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम में संशोधन किया गया था और कलेक्टर्स को अवैध खनन और परिवहन करते वाहन और खनिजों को राजसात करने का अधिकार दिया गया था। टास्क फोर्स में जिला पुलिस अधीक्षक, जिला वन अधिकारी, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, जिला परिवहन अधिकारी और जिला खनिज अधिकारी को शामिल किया गया है।