enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दबंगों ने किया थाने पर हमला.......

दबंगों ने किया थाने पर हमला.......

अशोकनगर(ईन्यूज एमपी)-जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर कदवाया में दबंगों ने थाने पर हमला किया। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक, आरक्षक और नगर रक्षा समिति सदस्य के साथ लाठी और फर्सों से मारपीट कर घायल कर दिया। यह आरोपी थाने में पुलिस द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टर और वाहन चालक को छुड़ाकर अपने साथ ले गये। इस दौरान दबंगों ने थाने में ता़ेड-फोड़ भी की। पुलिस ने इस घटना में आरोपियों के विरूद्घ धारा 307, 353, 332, 294, 147, 148, 149, 224, 225, 3/4 का मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कदवाया थाने के अंतर्गत अनघोरा निवासी रघुवीर सिंह यादव ने ट्रैक्टर चलाने के दौरान लापरवाही से सड़क पर चल रहे दो बाइक चालकों को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद महेन्द्र सिंह लोधी आरक्षक और नगर रक्षा समिति सदस्य फूलसिंह बाइक चालकों को टक्कर मारे जाने की घटना के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में ले आया था। बाद में रघुवीर सिंह यादव के परिजनों को यह जानकारी मिली तो वह सामूहिक रूप से थाने में लाठी और फर्सा लेकर पहुचे तथा वहां उन्होंने थाने में तोड़-फोड की और थाना प्रभारी रामजीलाल करारे, प्रधान आरक्षक भैयालाल रघुवंशी, आरक्षक महेन्द्र सिंह और नगर रक्षा समिति के सदस्य के साथ मारपीट की और जब्त किए गए ट्रैक्टर के साथ थाने में बंद ट्रैक्टर के ड्रायवर रघुवीर सिंह यादव को छुड़ाकर अपने साथ ले गये।

थाने में तोड़-फोड़ और पुलिस पर हमला किए जाने की जानकारी के बाद अशोकनगर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह के साथ ईसागढ़ और चंदेरी की पुलिस तथा बज्र वाहन कदवाया पहुचे। इस दौरान भीड़ को तितर-वितर किया गया और इस घटना को लेकर फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके गांव अनघोरा भी पहुची किन्तु आरोपी अनघोरा में भी नहीं मिले। न ट्रैक्टर का पता चला। इस घटना में पुलिस ने उनके घर पहुचकर तीन परिवारजनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आरक्षक महेन्द्र सिंह लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी चन्द्रजीत ने जान से मारने की नियत से रामजीलाल करारे थाना प्रभारी के सिर पर फर्सा मारा। जो उन्होंने हाथ पर झेल लिया जिससे उनके दाहिने हाथ की छिंगली में फर्सा लगने से छिंगली कट गयी। रंजीत व नीलेश ने करारे के सिर व पैरों में लाठियां मारी। जबकि मुसाद सिंह, कल्ला, शिशुपाल, धर्मेन्द्र ने भैयालाल प्रधान आरक्षक को लाठियों से पीटा। जबकि फूलसिंह पर शिशुपाल, रंजीत, रघुवीर, मामा यादव, नीलेश साहू ने लाठियां मारी जिससे उनके हाथ व छाती तथा अन्य जगह चोटे आयी है। इस दौरान मुसाद सिंह ने थाने के गेट, अलमारी, टेबलकर्सी में लाठियां मारी और तोड़फोड की। जाते-जाते आरोपी कह गये कि यदि उनका ट्रैक्टर जब्त किया गया तो वह जान से खत्म कर देंगे। जिस पर से यह मामला दर्ज किया गया है। पुुलिस ने जिन आरोपियों पर थाने में तोड़-फोड, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, हत्या के प्रयास की कोशिश का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में रघुवीर सिंह यादव, मुसाब सिंह यादव, कल्ला, चन्द्रजीत, शिशुपाल, रंजीत यादव, मामा यादव, धर्मेन्द्र यादव, नीलेश शामिल है।

Share:

Leave a Comment