enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है पंचायत प्रतिनिधियों का संभागीय आंदोलन: के पी त्रिपाठी

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है पंचायत प्रतिनिधियों का संभागीय आंदोलन: के पी त्रिपाठी

रीवा(ईन्यूज़ एमपी) - जनपद पंचायत रीवा के अध्यक्ष के पी त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के हितार्थ मौजूदा प्रदेश सरकार ने जो काम किए हैं अब तक किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस शासनकाल में खुद को ठगा महसूस करने वाले यह प्रतिनिधि अब सुरक्षित हैं। रीवा जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहारा ले रहे हैं लेकिन इनके अतीत से सीख लेते हुए अब पंचायत प्रतिनिधि इनके बहकावे में आने वाले नहीं है सोमवार को संभागीय मुख्यालय में होने वाले आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस कर्ताओं का सम्मेलन मात्र है इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी नगण्य रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस संगठन के पास प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि ना हो उस संगठन की दयनीय स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment