enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश होशंगाबाद, अज्ञात व्यक्ति ने सड़क और रेल पुल को बम से उड़ाने की धमकी दी है

होशंगाबाद, अज्ञात व्यक्ति ने सड़क और रेल पुल को बम से उड़ाने की धमकी दी है

भोपाल। किसी अज्ञात व्यक्ति ने होशंगाबाद SP एपी सिंह को धमकी भरा पत्र भेजकर नेशनल हाइवे-69 स्थित सड़क और रेल पुल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। नर्मदा नदी पर बने इस ब्रिज से रोजाना 2000 वाहन गुजरते हैं। करीब एक किलोमीटर लंबे इस पुल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आईबी के अलर्ट के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
होशंगाबाद ASP शशांक गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम 3 बजे डाक से चिट्टी आई, जिसमें नर्मदा पर स्थित सड़क और रेल पुल उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में 2 करोड़ रुपए की मांग की गई है। इस वजह से दोनों पुलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके लिए बुधनी पुलिस की भी मदद ली जा रही है। धमकी भरे पत्र को ध्यान में रखकर पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मेले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
होशंगाबाद में नर्मदा नदी पर बना रेल और सड़क ब्रिज राजधानी भोपाल और होशंगाबाद को जोड़ता है। सड़क मार्ग से जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है। सड़क ब्रिज के बगल में ही दो रेलवे ब्रिज हैं और तीसरे का निर्माण कार्य चल रहा है। नर्मदा ब्रिज 60 साल से ज्यादा पुराना है।

Share:

Leave a Comment