सीधी(ईन्यूज एमपी)- वृन्दावन के भगवान बलदाऊ मन्दिर में पूजन अर्चन के बाद किसान सम्मान यात्रा का शुभारंभ हुआ।वृंदावन में भगवान से किसानों के कल्याण के लिए बीजेपी नेताओं ने प्रार्थना की और साथ ही यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे।
यात्रा के शुभारंभ असप पर राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष देवेंद्रनाथ चतुर्वेदी , भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह इन्द्रशरण सिंह मौजूद रहे। बीजेपी नेताओं ने इस अवसर पर बताया कि किसान यात्रा किसानों के सम्मान के लिए निकाली जा रही है , इस मौके पर हम किसानों के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका सम्मान भी करेंगे। प्रदेश सरकार हमेशा से ही किसानों के साथ रही है।