इंदौर(ईन्यूज एमपी)- गुंड़ों पर लगाम लगाने और आम जनता में उनका खौफ खत्म करने के उद्देश से बुधवार को सात गुंड़ों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया। कुछ जगहों पर छिटपुट विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन नगर-निगम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। तीन थाना क्षेत्रों में सात गुंडों के अवैध मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए। इसमें जूनी इंदौर के चार, पंढरीनाथ के दो और रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक गुंडे के मकान पर कार्रवाई की गई।
निगम का रिमूवल अमला उपायुक्त महेंद्रसिंह चौहान के साथ तय समय पर मौके पर पहुंच गया था। जूनी इंदौर थाने से करीब घंटेभर बाद फोर्स मिला, उसके बाद कार्रवाई शुरू हो सकी। पहला मकान जबरन कॉलोनी में गब्बर उर्फ राजेश चिकना पिता लल्लासिंह सोनकर का तोड़ा गया। तोड़फोड़ से पहले पार्षद अभय वर्मा थाने पहुंचे और मकान नहीं तोड़ने का दबाव बनाते रहे।
उनका तर्क था कि जिस मकान को तोड़ा जा रहा है, वह गुंडे के मामा का है। उसके बजाय पास वाला मकान तोड़ा जाए। हालांकि पुलिस अफसरों ने उनकी एक न सुनी और साफ कह दिया कि मकान तो टूटेगा। गब्बर का मकान तोड़ने के बाद भंवरकुआं स्थित हरिजन कॉलोनी में मोंटू उर्फ प्रहलाद पिता महेश आदिवाल और राजेश छू पिता अशोक घावरी के मकान तोड़े गए। इसके बाद अमला छोटा भाट मोहल्ला पहुंचा और अर्जुन पिता प्रकाश उर्फ लालू राठौड़ का मकान ध्वस्त किया।
अर्जुन का मकान तोड़ते वक्त उसकी मां ने निगम अमले और पुलिस अफसरों से विवाद किया। उसने कहा इस क्षेत्र में मेरा बेटा ही गुंडा है क्या? क्या यहां और गुंडे नहीं रहते? उनका भी मकान तोड़ो। हालांकि अफसरों ने महिला की बात अनसुनी करते हुए कार्रवाई जारी रखी।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की कार्रवाई के बाद पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ की गई। यहां पहले 308 बालदा कॉलोनी स्थित विक्की पिता ताराचंद यादव और बाद में 16 रेशम गली स्थित रामनाथ उर्फ ऋषिनाथ पिता अर्जुननाथ के मकान पर कार्रवाई की गई। सबसे आखिरी में रावजी बाजार थाना क्षेत्र के 24 लुनियापुरा स्थित सोनू उर्फ अभिजीत पिता संतोषकुमार का मकान तोड़ा गया। निगम अफसरों ने बताया कि बुधवार को कार्रवाई के लिए जिन सात मकानों को चुना गया था, वे सभी तोड़ दिए गए।