सीधी : जिले के रामपुर नैकिन थानांतर्गत कुआं निवासी अध्यापक विजय तिवारी पिता रामस्वरूप तिवारी उम्र 42 वर्ष पर प्राणघातक हमला करनें वाले तीन आरोपियों को रामपुर नैकिन पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना से जुड़े 7 आरोपी अभी फरार बताये गये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद अध्यापक संघ के संभागीय सचिव एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय तिवारी पर प्राणघातक हमला करनें वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 323, 506 एवं 327 के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी कुलदीप शुक्ला उर्फ रिंकू सहित षिवेन्द्र मिश्रा बड़खरा एवं सचिन मिश्रा उर्फ लाला पयासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी संतोष मिश्रा, रमाषंकर मिश्रा, सुनील द्विवेदी, संगीत पाण्डेय सहित तीन अन्य फरार बताये गये हैं। जिनकी खोजबीन की जा रही है। बता दें कि रामपुर नैकिन क्षेत्र में कुलदीप शुक्ला उर्फ रिंकू आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी रामपुर नैकिन थानें में कई मामले पंजीबद्ध हैं। यहां तक कि गत माह पूर्व आरोपी कुलदीप शुक्ला उर्फ रिंकू के खिलाफ जिलाबदर की भी कार्यवाई प्रस्तावित की गई थी जो राजनैतिक संरक्षण के बलबूते उक्त कार्यवाई को प्रभावषाली नहीं होनें दिया। यही बजह है कि रिंकू शुक्ला के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है।