enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला सीईओ ने किए 35 सचिवों को नोटिस जारी.......

जिला सीईओ ने किए 35 सचिवों को नोटिस जारी.......

ईसागढ़ ( ईन्यूज़ एमपी ) - जनपद पंचायत के मीटिंग हाल में जिला सीईओ केे् दुवारा ग्राम रोजगार सहायक,सचिव, एडीईओ,पीसीओ, बीसी,पीएमएवाय एवं एसबीएम के साथ जनपद के बीआरसीसी की कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पीएम आवास योजना एवं शौचालय के सबसे कम प्रगति वाली पंचायतों के सचिवों को (न्यून प्रगति वाली) कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिनांक 20/03/2018 तक लक्षित प्रगति न आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु 35 ग्राम पंचायत सचिवों को जारी किए गए कारण सूचना पत्र जारी करने वाली पंचायतों में दयालपुर,फुटेरा नयागांव, मन्हेटी, बल्देवपुर, पिपरोल, कदवाया, अजलेश्वर, घटावदा, वायवेनी, सींगाखेड़ी सीहोर, पौरूखेड़ी, आकलोन, भैलवासा, छपरा, गहौरा, मामौन, खमखेड़ी, कुलवार, नरसूखेड़ी, ऊमरी, सारसखेड़ी, बमनावर, पाटखेड़ा, सांदोह, महुअन, भैसरवास, परासरी, रुहाना, जंघार, कोहरवास, कालाबाग, पाकरोड़, लगिदपुर, शंकरपुर,आदि साथ ही आवास एवं शौचालय 30 मार्च तक लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने हेतु निर्देशित भी किया गया। बैठक मे जिला सीईओ सुरेश कुमार शर्मा, जिला समन्वयक आवास ,जिला समन्वयक एसबीएम,सरीता बंसल, सौम्या जौसफ, सीनियर डाटा मैनेजर विशाल सिंह,सहित जनपद पंचायत स्तरीय एपीओ मनरेगा आर.एन.जाटव,जनपद पंचायत सीईओ एन.आर अहिरवार,बीसी एसबीएम सतपाल सिंह जाटव,बीसी पीएमवाय पीएन शर्मा, ए.ई पण्ढोरिया, बी.आर सीसी राजेश तिवारी सहित जनपद के पीसीओ को संकुलवार तैयारी कर बैठक तीन समूह में ली गई जिसमे स्वच्छ भारत मिशन"ग्रामीण" में ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने हेतु स्व सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,,आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षक निगरानी समितियों को सक्रिय करने हेतु निर्देशित भी किया गया।

Share:

Leave a Comment