enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पहली बार परीक्षार्थियों के लिए पुलिस ने रोका ट्रैफिक........

पहली बार परीक्षार्थियों के लिए पुलिस ने रोका ट्रैफिक........

रायपुर ( ईन्यूज़ एमपी ) - सोमवार को सीबीएसई और माशिमं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। परीक्षा केंद्र जाने के लिए बच्चे सड़कों पर निकले तो नजारा बदला हुआ था। प्रदेश के इतिहास में पहली बार परीक्षाओं की खातिर हर प्रमुख चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस खड़ी हुई थी और बच्चों के लिए सड़क क्लीयर की जा रही थी। पुलिस की गाड़ियां भी लगातार घूमती नजर आ रहीं थीं।

जिन चौराहों पर रेड सिग्नल था, वहां ग्रीन सिग्नल की गाड़ियों को रोक कर परीक्षार्थियों को बिना रुके आगे बढ़ जाने का इशारा पुलिस के जवान करते रहे। पैरेंट्स और परीक्षार्थियों के लिए यह बहुत ही सुखद अनुभव था। बच्चे बिना किसी देरी के समय से पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंच गए। यह सब असर था नईदुनिया की मुहिम का। परीक्षा से ठीक पहले नईदुनिया ने सुगम रास्ता दिलाने अभियान चलाया था, इसका असर पहले ही पर्चे के दिन दिखा गया।

छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और सीबीएसई की सुबह 10.30 बजे से 1:30 बजे तक हुई। छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान सुबह 7:30 बजे से ही मौजूद रहे। सीजी बोर्ड दसवीं का पहला पर्चा गणित, सीबीएसई 12वीं का इंग्लिश का पर्चा था।

दूरस्थ केंद्रों के लिए बस

माशिमं ने हाई और हायर सेकंडरी परीक्षा के दौरान 05 मार्च से 03 अप्रैल तक वाहन की सुगम व्यवस्था करने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि बच्चों को परीक्षा की अवधि के दौरान प्रवेश पत्र दिखाने पर नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिले तो श्रेष्ठकर होगा, नहीं तो कम से कम 10 किमी से अधिक दूरी वाले केंद्रों के लिए स्थानीय परिवहन या निजी बसों से सुगम यात्रा की सुविधा प्रशासन के सहयोग से किया जाए।

Share:

Leave a Comment