enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संपत्ति कर की वसूली पुराने बकायादारों से कुर्की करके की जाए - कलेक्टर

संपत्ति कर की वसूली पुराने बकायादारों से कुर्की करके की जाए - कलेक्टर

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) एवं नगर पालिकाओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऐसे पुराने बकायादारों से संपत्ति कर की वसूली सख्तिपूर्वक करें जो नगरपालिका को कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम पुराने 10 बकायादारों से संपत्तिकर की वसूली करें या फिर इनके संपत्ति की कुर्की या नीलामी करके वसूली की जाए। उन्होंने बैठक में रामपुर नैकिन के उपयंत्री के अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन अवैतनिक करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ए.वी.सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मकबूल खॉन सहित नगरपालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और सहायक यंत्री उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले में नगरपालिका भी हितग्राहियों को लायें और कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक रूप से लाभ दिलवाएं। उन्होंने कहा कि साधिकार अभियान के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर फीडिंग की जाए। निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि ऐसे संविदाकार जो निर्माण कार्यो को पूर्ण नहीं कर रहे हैं या प्रारंभ ही नहीं किया है उन्हें टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्टेड किया जाए। कलेक्टर ने सीधी में रोड स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर में पेयजल की आपूर्ति के लिए सोन नदी के इंटेकवेल का निर्माण के लिए स्वीकृत शीघ्रता से मंगाई जाए। रैन बसेरा के निर्माण द्रुतगति से किया जाए। मण्डी प्रांगण में किसानों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण शीघ्रता से किया जाए। नगर में शौचालय का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामपुर नैकिन को निर्देश दिया कि वहॉ पर निर्मित हो रहे पार्क का निर्माण शीघ्रता से किया जाए। बताया गया कि पार्क में पाथवे का काम पूर्ण कर लिया गया है तथा पौधरोपण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय के पास यूरिनल का निर्माण और शंकर जी के मंदिर के पास पहुँचमार्ग का निर्माण पूर्ण किया जाए। मझौली में नगर परिषद द्वारा कार्यालय का निर्माण द्रुतगति से किया जाए। सामुदायिक शौचालय का निर्माण शीघ्र किया जाए।

Share:

Leave a Comment