enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश SSC पेपर लीक की CBI जांच हो: बेरोजगार सेना......

SSC पेपर लीक की CBI जांच हो: बेरोजगार सेना......

भोपाल ( ईन्यूज़ एमपी ) - बेरोजगार सेना द्वारा SSC पेपर लीक की CBI जांच के समर्थन में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल सभी युवाओं ने एक सुर में कहा कि देश में जहाँ जहाँ युवाओं के साथ गलत होगा, वे उसका पुरजोर विरोध करेंगे।

बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय प्रमुख अक्षय हुँका ने बताया कि SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) देश में सरकारी नौकरियों की परीक्षा का सबसे बड़ा आयोग है। इसमें पेपर लीक होना बेहद गंभीर बात है। पिछले 5 दिनों से परीक्षार्थी SSC के सामने धरने पर बैठे हैं और वे केवल 1 मांग कर रहे हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए। बेरोजगार सेना उनकी इस मांग का समर्थन करती है, यदि इस घोटाले की सीबीआई जांच कराई जायेगी तो यह घोटाला भी व्यापम जैसा निकलेगा। एसएससी में
घोटाला देश के युवाओं के साथ धोखा है।

सरकार पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे हजारों छात्रों को अनसुना कर रही है। वे केवल सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इन छात्रों को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है। बेरोजगार सेना SSC घोटाले के खिलाफ देश के युवा छात्रों के साथ है और आवश्यकता पड़ने पर इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाएगी। अगर ज़रुरत हुई तो प्रदेश के सभी युवा आंदोलन को ताकत देने दिल्ली कूच भी करेंगे।
इस प्रदर्शन में विक्रांत राय, आबिद हुसैन, दिनेश मेघाणी, प्रदीप नापित,��संजय मिश्रा, आदर्श मिश्रा, रोहित पांडेय, दिनेश,�ओम प्रकाश साहू, विभूति भूषन, सचिन समेत लगभग 75 लोग शामिल हुए।
क्या है पूरा मामला:
SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) देश में सरकारी नौकरियों की परीक्षा का सबसे बड़ा आयोग है। इसके द्वारा CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा समेत अनेकों परीक्षाएं कराई जाती हैं। केवल CGL में ही 30 लाख लोगों द्वारा फॉर्म भरा गया था, सभी परीक्षाओं मेंमिलाकर 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉर्म भरे जाते हैं।

फरवरी माह में आयोजित SSC-CGL के दूसरे चरण (Tier-II) की परीक्षा 5 दिनों तक चली थी। इस परीक्षा में भरी गड़बड़ पकड़ाई है और छात्रों द्वारा पेपर लीक किये जाने की शिकायत की गयी है। SSC में पहले भी कई गड़बड़ियां होती रही हैं, कभी पेपर देर से होने की, रिजल्ट नहीं आने की और अंत में रिजल्ट आ भी जाए तो जॉइनिंग में देर होती है। इस सभी समस्याओं को लेकर और SSC-CGL के दूसरे चरण (Tier-II) के पेपर लीक मामले को लेकर हजारों छात्र दिल्ली में कमीशन के सामने धरने पर पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए और SSC-CLG��(Tier-II) की परीक्षा पुनः कराई जाए!

Share:

Leave a Comment