enewsmp.com
Home खेल IND vs SA 3rd T20 : आखिरी समय में भुवनेश्‍वर ने किया कमाल, टीम इंडिया 7 रन से जीती,बुमराह ने तोड़ा स्टंप

IND vs SA 3rd T20 : आखिरी समय में भुवनेश्‍वर ने किया कमाल, टीम इंडिया 7 रन से जीती,बुमराह ने तोड़ा स्टंप

(ईन्यूज़ एमपी) केपटाउन:аभारतीय टीम के लिए रविवार का दिन बेहद खास साबित हुआ. इस दिन भारतीय महिला और पुरुष टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. केपटाउन में तीसरे टी20 में भारतीय पुरुष टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन ही बना पाई. शिखर धवन ने सर्वाधिक 47 और सुरेश रैना ने 43 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के सामने लक्ष्‍य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन तक ही सीमित कर दिया. मेजबान टीम के लिए कप्‍तान जेपी डुमिनी (55) टॉप स्‍कोरर रहे. आखिरी क्षणों में क्रिस्टियन जोंकर ने भी 49 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आखिरकार उन्‍हें निराशा हाथ लगी. दक्षिण अफ्रीका आज की अपनी हार के लिए खुद ही जिम्‍मेदार रही. उसके बल्‍लेबाजों ने शुरुआत में जरूरत से ज्‍यादा रक्षात्‍मक रुख अपनाया. इस कारण आगे के बल्‍लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया और वे विकेट गंवाते गए. भारत के लिए भुवनेश्‍वर कुमार जीत के हीरो साबित हुए. उन्‍होंने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन नहीं बनाने दिए. मैच में उन्‍होंने 24 रन देकर दो विकेट लिए.

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░