रायसेन ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर भावना वालिम्बे द्वारा 03 मार्च 2018 को भाईदूज (होली) का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, जिसे शून्य घोषित कर दिया गया है। अब 03 मार्च के स्थान पर 09 नवम्बर 2018 भाईदूज (दीपावली) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश जिले के कोषालय, उप कोषालयों के लिए लागू नहीं होगा।