इंदौर(ईन्यूज एमपी )- दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद सोमवार रात सीबीएसई स्कूलों के दो संगठनों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा ही बर्ताव रहा तो सीबीएसई स्कूलों को बस सुविधा बंद करना पड़ सकती है।
डायरेक्टरों की संस्था एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई अनएडेड स्कूल्स डायरेक्टर्स और प्रिंसिपलों की संस्था इंदौर सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के सदस्य डीपीएस के प्रिंसिपल को छोड़ने की मांग को लेकर रात में सेंट्रल जेल पहुंचे। ये सभी एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई एनएडेड स्कूल्स के चेयरमैन अनिल धूपर और मोहित यादव के साथ पहुंचे थे।
पदाधिकारी प्रिंसिपल से मिलना चाह रहे थे लेकिन जेल प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इस पर दोनों संगठनों के 50 से ज्यादा पदाधिकारियों और सदस्यों ने जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, हम शहर की जनता के साथ हैं लेकिन कोई बस हादसा या दुर्घटना हो जाए तो उसके लिए प्रिंसिपल को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है? यदि ऐसा है तो संबंधित विभागों के अफसरों को भी जेल में डाला जाना चाहिए।
आज फिर होगी बैठक
दोनों संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य मंगलवार सुबह 11.30 बजे सन्मति स्कूल में बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।