(ईन्यूज़ एमपी) - जोहानिसबर्ग में हुए चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही मेजबान टीम ने छह मैचों की इस वनडे सीरीज में खुद को बनाए रखा है. फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है. वांडरर्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 289 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा. एक समय लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 7.2 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 43 रन बना लिए थे. लेकिन, बारिश ने दस्तक दी और खेल रोक दिया गया. बारिश रुकने के बाद अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 ओवर में 202 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 25.3 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 207 रन बना लिए और ये मैच 5 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ ही टीम इंडिया का अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज जीतने का इंतजार और बढ़ गया है.