enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आरोन में नहीं थम रही चोरियां

आरोन में नहीं थम रही चोरियां

सतीष मिश्रा(ईन्यूज़ एमपी) गुना/आरोन - छोटा पूरा बमुरिया रोड लक्ष्मी टॉकीज के सामने रहने वाले रणवीर सिंह रघुवंशी के मकान रात को करीब 1:00 से 2:00 के बीच चोरों ने धावा बोला रणवीर सिंह का कहना है कि मैं रघुवंशी धर्मशाला आरोन में एक शादी समारोह में गया था घर में पत्नी और बच्चे सो रहे थे जब मैं शादी समारोह से लौट के आया तो देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था चोर घर के बाहर लगे बिजली के खंबे के सहारे से घर के छत पर पहुंचे छत से घर के अंदर दाखिल हुए घर के अंदर कमरे में रखी सोने की अंगूठी एक सोने की चेन एक मंगलसूत्र कानो की झुमकी 4 जोड़ी पायल एवं ₹25000 नगदी सामान चोरी हुआ है ऐसा मकान मालिक का कहना है हालांकि मकान मालिक ने आरोन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है ।

Share:

Leave a Comment