नरसिंहपुर ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर कार्यालय में आज हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों की समस्याओं का कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। प्रकरणों के निराकरण में देरी नहीं होना चाहिये। आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के लिए फोन और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में 134 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की राशि का भुगतान कराने, राजस्व विभाग संबंधी मामले, बीपीएल सूची, इलाज के लिए सहायता आदि से संबंधित आवेदन आये। सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार और अपर कलेक्टर जे समीर लकरा ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी और समय सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम राजेन्द्र राय, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट व सोनम जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, कार्यपालन यंत्री एनव्हीडीए बीके सराफ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्वेता जाधव, जिला संयोजक अजाक रेखा पांचाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में बम्हनी सुआतला के कमलेश मन्नूलाल काछी ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने का आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। कापखेड़ा की मुन्नीबाई के पति भरत सिंह लोधी की मृत्यु हो जाने के प्रकरण में अंत्येष्टी सहायता की राशि दिलाने के लिए सीईओ जनपद गोटेगांव को निर्देशित किया गया। बरमानकलां की फूलवती साहू ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति बाबूलाल साहू की मृत्यु 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत के टैंकर की चपेट में आने से हो गई थी। वे मजदूरी करते थे और छोटी- मोटी दुकान लगाते थे। उन्हें आर्थिक सहायता दिलाई जावे। इस मामले में फूलवती को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के निर्देश सीईओ जनपद करेली को दिये गये। इस मामले में पीसीओ को आज ही जाकर प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील के ग्राम पोसेरा के रामेश्वर मेहरबान सिंह पटैल ने सांईखेड़ा तहसील के रम्पुरा की अपनी जमीन का नक्शा तरमीम/ बटांक के लिए आवेदन दिया। इस मामले में तहसीलदार को निराकरण कर सूचित करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में गुंदरई के असमन सिंह लोधी, बहोरीपारकलां के गिरधारी सिंह लोधी, गुंदरई के अर्जन सिंह, खेत सिंह लोधी, हिरनपुर के जसवंत सिंह और अन्य आवेदकों के भावांतर भुगतान योजना की राशि दिलाने के आवेदनों पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंग आदि का भुगतान कराने के महगुवां के रामेश्वर प्रसाद केवल सिंह किरार, प्रमेश कुमार और अन्य आवेदकों के आवेदनों पर जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया। पनागर के राघवेन्द्र कीर ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की सब्सिडी नहीं आने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी खादी ग्रामोद्योग को आवश्यक निर्देश दिये। उमरिया श्रीनगर के मनीष कुमार अहिरवार के रोजगार के लिए ऋण दिलाने के आवेदन पर महाप्रबंधक उद्योग को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जनसुनवाई में बहोरीपारकलां के गिरधारी सिंह लोधी और अन्य लोगों ने बिजली के तार बार- बार टूटने की समस्या का निराकरण कराने, छैनाकछार के कमलेश, सुम्मा, केदार, मंजू, विष्णु व अन्य ग्रामवासियों ने गांव की शासकीय भूमि को आवासीय घोषित कर पट्टा प्रदाय करने, करकबेल के ईश्वरदास सोनी ने अन्नीलाल मेहरा द्वारा शासकीय भूमि पर गैर कानूनी तरीके से कच्चा मकान बनाने की शिकायत, मोहपा के दुर्गा प्रसाद लोधी ने भू- अभिलेख रिकार्ड दुरूस्ती कराने, बोरिया के अर्जुन रामदीन गौंड़ ने सागौन वृक्ष की कटाई के प्रकरण में हीलाहवाली करने, खापा के दयाशंकर, कंचन सेन, हीरामन एवं अन्य ने भूमि पर अवैध कब्जा व मारपीट करने, गाडरवारा तहसील की ग्राम पंचायत हिरदेपुर के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि पर टपरिया बनाकर अवैध कब्जा करने की शिकायत, धमना के शेख मुफीद ने अपने खेत की मेढ़ पर लगे आम के पेड़ जला देने, देवरी की गायत्री बाई सेन ने नजूल भूमि का पट्टा प्रदाय करने, कठौतिया की केशरबाई लोधी ने गन्ना, गुड़ भट्टी व जमीन किराया की राशि दिलाने, महका- खापा के ग्रामवासियों ने गांव में शराब की बिक्री पर रोक लगाने, घुघरी के मोहनलाल मेहरा ने सार्वजनिक रास्ते पर पुलिया निर्माण कराने, चिनकी के डोरीलाल मलाह, नौरंगपुर के कैलाश प्रसाद किरार व विमलेश किरार, आमगांव छोटा के दिलीप सिंह लोधी, भौंती- गड़रिया के मुकेश व कालूराम मेहरा, हाकम लोधी, पचामा के संतोष नब्बा बसोर, धमना की दुर्गाबाई लोधी और अन्य आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पांसी की सरिता महेश कुमार ने गरीबी रेखा कार्ड बहाल करने, मंडवा के वृंदावन तुलसीराम गौंड़ ने निस्तार पत्रक की प्रविष्टि दुरूस्त कराने, रामकुमार, रामसेवक शर्मा, कन्हैयालाल समेत अन्य आवेदकों ने करेली, आमगांव, निवारी, जल्लापुर होते हुए सिंहपुर रोड के निर्माण में एमपीआरडीसी द्वारा अधिगृहीत भूमि का मुआवजा दिलाने, सूखाखैरी के बसंत कुमार ने दुर्घटना होने पर कोर्ट क्लेम की राशि नहीं मिलने, खुरपा के मंगल सिंह ठाकुर ने मकान की दीवार गिरने से पत्नी की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन प्रस्तुत किये। इन आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया।