enewsmp.com
Home खेल भारत को लगा पांचवा झटका, कैप्टन कोहली भी आउट.........

भारत को लगा पांचवा झटका, कैप्टन कोहली भी आउट.........

जोहांसबर्ग ( ईन्यूज़ एमपी ) - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जोहांसबर्ग में खेला जा रहा है। 60 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा महज एक रन बनाकर मोर्न मोर्कल की गेंद पर कप्तान फैफ डुप्लेसी को स्लिप में कैच थमा बैठे।

इससे पहले के.एल. राहुल को वर्नन फिलैंडर ने कप्तान डुप्लेसी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा था। राहुल का विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली मुरली का साथ देने आए। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी बनी ही थी कि रबाडा ने भारत का चौथा विकेट गिराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। रबाडा की फुल लेंथ की गेंद पर मुरली विजय बोल्ड हो गए। मुरली ने 100 से ज्यादा गेंदे खेलकर 25 रन बनाए। मुरली का विकेट गिरने के बाद रहाणे और कोहली भारत के स्कोर 140 तक लेकर गए। ये पार्टनरशिप भी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। रबाडा ने कप्तान कोहली का विकेट गिराकर भारत को बड़ा झटका दे दिया। कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या खेलने आए हैं।

Share:

Leave a Comment