enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इस बार मानसून देश और मध्यप्रदेश पर मेहरबान नजर आ रहा है

इस बार मानसून देश और मध्यप्रदेश पर मेहरबान नजर आ रहा है

भोपाल. मौसम विभाग के अनुमान के विपरीत इस बार मानसून देश और मध्यप्रदेश पर मेहरबान नजर आ रहा है। प्रदेश में अच्छी बारिश की वजह है। मानसून का बदला हुआ ट्रैक। बारिश का मौसम शुरू होने के बाद से अब तक बंगाल की खाड़ी में जितने भी सिस्टम बने हैं, उनमें से एक को छोड़कर सब मध्यप्रदेश के बीच में से गुजरे हैं। दिल्ली की स्काईमेट वेदर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने इस बार अलनीनो के बावजूद बेहतर मानसून की उम्मीद जताई थी। जून के दूसरे सप्ताह में फसल बीमा संगोष्ठी में आए कंपनी के प्रतिनिधि ने दावा किया था कि इस बार मानसून काफी बेहतर रहेगा।
पश्चिमी मप्र में सामान्य से 41% ज्यादा बारिश
पश्चिमी मप्र में औसत से 41 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जबकि पूर्वी मप्र में यह औसत से 15 प्रतिशत कम है। पूरे देश में अब तक 91 फीसदी बारिश हो चुकी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर पूर्वी राज्यों को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
इतना इसलिए बरस रहे बादल
स्काईमेट के मुख्य मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत के अनुसार मानसून के दौरान बनने वाले सिस्टम इस साल उत्तर-पश्चिम की बजाय पश्चिम दिशा में जा रहे हैं। ये सिस्टम अब छत्तीसगढ़, पूर्वी मप्र, होते हुए सेंट्रल मप्र में आ रहे हैं।
इस महीने अच्छी होगी बारिश
पालावत के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में बालाघाट और डिंडोरी समेत पूर्वी मप्र के उन हिस्सों में बारिश होगी, जहां अब तक अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। पालावत के अनुसार प्रदेश में पूरे अगस्त महीने में लगातार बारिश होगी। पूरे राज्य में दो से तीन दिन के अंतर से बारिश होती रहेगी।
अब तक 27.17 सेमी अधिक बरसा पानी
भोपाल में पिछले साल की तुलना में अब तक 27.17 सेमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। लेकिन सीजन का कोटा 109 सेमी पूरा होने में भी अभी भी 27.28 सेमी बारिश की और जरूरत है। अभी तक कुल 81 सेमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल पूरे सीजन में कुल 72 सेमी बारिश हो पाई थी। मंगलवार सुबह 8.30 से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 7 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी तीन-चार दिन और बारिश होने के आसार हैं। इस साल अगस्त में अब तक 17.73 सेमी बारिश हो चुकी है।
सौ. भा.

Share:

Leave a Comment