enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संभागायुक्त व एडीजीपी ने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा ..........

संभागायुक्त व एडीजीपी ने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा ..........

धार (ईन्यूज़ एमपी ) - संभागायुक्त संजय दुबे तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय शर्मा शनिवार को धार जिले के खलघाट पहुँचे तथा धार व बड़वानी जिले के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होने बैठक में दोनों जिलों में नगरीय निकाय चुनाव 2017-18 के संदर्भ में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक ए.के. पाण्डे, कलेक्टर श्रीमन् शुक्ला, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, कलेक्टर बड़वानीतेजस्वी एस नायक, पुलिस अधीक्षक बड़वानी विजय खत्री, एडीशनल कलेक्टर धार डी.के. नागेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व राय सिंह नरवरिया मौजूद थे।

संभागायुक्त संजय दुबे ने दोनों जिलों के अधिकारियों को नगरीय निकायों के संदर्भ में कानून एवं व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि दोनों जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण संयुक्त रूप से बैठक कर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की नगरीय निकायवार स्वयं भी समीक्षा कर ले। क्रिटिकल व वलनरेवल मतदान केन्द्रों के लिए विशेष रूप से चौकसी बरती जाए तथा अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्थाऐं की जाए। उन्होने कहा कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सतत रूप से भ्रमण कर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते रहे तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराऐ।

बैठक में सभागायुक्त व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने दोनों जिलों के नगरीय निकायों में चुनाव के संबंध में कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से नगरीय निकायवार स्थिति की विस्तार से समीक्षा की तथा प्रत्येक नगरीय निकाय के लिए पृथक-पृथक आवश्यक निर्देश भी दिए। विदित है कि धार जिले में 09 नगरीय निकाय धार, पीथमपुर, मनावर, कुक्षी, डही, सरदारपुर, राजगढ, धामनोद, धरमपुरी में चुनाव कराए जा रहे है। वहीं बड़वानी जिले में 02 नगरपालिका तथा 05 नगर परिषदों में चुनाव कराए जा रहे है।

Share:

Leave a Comment