बडवानी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के सेंधवा एडीजे कोर्ट परिसर के अंदर संजय झवर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल जोशी पर गोलियां चली हैं। जिसमें आरोपी गोपाल बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल रही जानकरी के अनुसार पुलिस आरोपी जोशी को सेंधवा एडीजे कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी तभी एक बदमाश ने उसपर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें गोपाल कैलाशचंद्र जोशी पर संजय झंवर की हत्या करने का आरोप था। झंवर भारतीय जनशक्ति पार्टी के नेता थे।