उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री स्टेट प्लेन से भोपाल से रवाना होकर दताना मताना हवाई पट्टी पहुंचे। हवाई पट्टी पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। इस अवसर पर सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, महापौर मीना जोनवाल, विधायक अनिल फिरोजिया, डॉ.मोहन यादव, दिलीपसिंह शेखावत, बाबूलाल जैन, इकबालसिंह गांधी, किशनसिंह भटोल, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, संभागायुक्त एमबी ओझा, एडीजी व्ही.मधुकुमार, कलेक्टर संकेत भोंडवे, अपर आयुक्त अशोक भार्गव, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।