मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- म.प्र.शासन मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार बताया गया है कि विगत 1 सितम्बर को दसवे विश्व हिन्दी सम्मेलन के समापन अवसर पर की गई घोषणा क्र.बी-1207 के अनुरूप राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अग्रेजी और हिन्दी का प्रयोग साथ में होना हो, वहां हिन्दी प्रथम भाषा और अंग्रेजी द्वितीय भाषा के रूप में प्रयुक्त की जावे। यह जानकारी कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने दी है।