भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सतना जिले के रामनगर ब्लॉक के जनपद सीईओ द्वारा 5 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त करने के बाद जिले सहित प्रदेश के रोजगार सहायकों द्वारा लागातार विरोध किया जा रहा है। सतना जिले के ग्राम रोजगार सहायकों ने लामबंद होकर जिला पंचायत सीईओ से सभी सेवा समाप्ति वाले रोजगार सहायकों को बहाल करने की मांग की थी अन्यथा कार्य बंद करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद ऐ.सी.एस. राधेश्याम जुलानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सतना जिले के अधिकारियो के साथ समस्त प्रदेश के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम रोजगार सहायको का कोई आर्थिक नुकसान ना किया जाय तथा अधिकारी बिना उचित सुनवाई का अवसर दिये किसी रोजगार सहायक की सेवा समाप्त ना करें।