enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नसेड़ी ट्रेक्टर में पथरौला पुलिस सबार ....?

नसेड़ी ट्रेक्टर में पथरौला पुलिस सबार ....?

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) मझौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत पथरौला पुलिस की निगांहें एक नसेड़ी ट्रेक्टर पर केन्द्रित हो गई और वह पुलिस के हत्थे चढ गया ।

टीआई रामबाबू चौधरी ने बताया कि बुधवार को मड़वास रोड जोगी पहाड़ी में गैर नम्बर का ट्रेक्टर चलाते हुये नशे में धुत्त चालक संतोष रावत को पकड़ा गया । पथरौला पुलिस द्वारा ट्रेक्टर जप्त कर धारा 185 mv एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

Share:

Leave a Comment