डिंडौरी(ईन्यूज़ एमपी)-जनपद पंचायत डिंडौरी की ग्राम पंचायत मुडियाकला में पदस्थ रोज़गार सहायक इंद्र सिंह वालरे को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रोजगार सहायक को रंगे हाथो धर दबोचा हमारे डिंडोरी सम्बाददाता अभिमन्यु सिंह ने बताया है कि कपिल धारा योजना के हितग्राही राजेश ठाकुर से दूसरी किस्त जारी किए जाने के मामले में रिश्वत की मांग की गई थी मामले की विवेचना अभी जारी है।