श्योपुर(ईन्यूज़ एमपी)-जनपद की ग्रामपंचायत लुंड के रोजगार सहायक नरेंद्र मीणा व ग्राम पंचायत मानपुर के रोजगार सहायक गजेन्द्रसिंह तोमर शौचालय व प्रधानमंत्री आवास में बार बार हिदायत देने पर भी कम विकास होने के कारण जनपद सी ई ओ पुरषोतम शर्मा ने किया पद से पृथक।