अशोकनगर ( ईन्यूज एमपी ) जिले के ग्राम शंकर पुर से परासरी की ओर जा रहा ट्रेक्टर ग्राम जमडेरा के समीप पल्ट गया जिसमें सबार 18 लोग घायल हो गये हैं जिन्हे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । हांसि्ल जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर ट्राली मैं बैठे 18 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाने में ईसागड़ तहसीलदार ने दरिया दिली दिखाते हुए 18 में से पाँच गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया है जिनका उपचार जारी है।