सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-जिला स्तरीय खो-खो बालक-बालिका प्रतियोगिता जिला सीधी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में दिनांक 25 मई 2017 से 26 सितंबर 2017 तक चली जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला वर्क राम राम बहादुर सिंह के बालक बालिका विजई रहे जिसमें संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु बालिका वर्ग में शशि साकेत व आरती यादव शिवांशी सिंह किरण यादव पूनम साकेत एवं बालक आकाश साकेत ब्रज कुमार यादव आर्यम साकेत मनीष यादव का संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु चयन जिले के समस्त उपस्थित क्रीडा प्रभारियों द्वारा किया गया जो दिनांक 4 अक्टूबर से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में रीवा में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।