सतना(ईन्यूज़ एमपी)-नवगठित जिला कमेटी व ब्लाक कमेटियों के गठन उपरान्त गत दिवस मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक जिला कार्यालय धवारी मे संपन्न हुई जिसमे सतना सहित बिरसिंहपुर नागौद मझगवाँ रामपुर बघेलान से नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष व महासचिव उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य रुप से आगामी माह में आयोजित होने वाली प्रांतीय बैठक अमरकंटक व रीवा संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु तथा 8 अक्टूबर 2017 को प्रातः 11 बजे प्रान्ताध्यक्ष शलभ भदौरिया के सतना आगमन पर रेल्वे स्टेशन मे भव्य स्वागत की भी चर्चा हुई उक्त बैठक के मुख्य अतिथि छानबीन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेन्द्र पांडे के अलावा रामानंद शुक्ला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण मिश्रा संभागीय संयुक्त सचिव रीवा राकेश श्रीवास्तव संभागीय सचिव रीवा भरत गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक आलोक सतना, सूर्यप्रकाश सिंह जिला अध्यक्ष सतना, विष्णु गुप्ता कार्यालय महासचिव, मुकेश त्रिपाठी अध्यक्ष रामपुर बाधेलान, कमल नयन मिश्रा महासचिव रामपुर बाधेलान , सुनील पांडे अध्यक्ष बिरसिहपुर ,मुकेश गौतम महासचिव बिरसिहपुर, पितांबर गर्ग अध्यक्ष मझगवा, राम सिह कोटर, आलोक गर्ग मझगवा, संजय विश्वकर्मा सतना, पवन शर्मा अलावा पत्रकार गण उपस्थित हुए।