सतना ( ईन्यूज एमपी )-महापौर श्रीमती ममता पाण्डेय द्वारा एनिकेट का निरीक्षण किया पम्पों का निरीक्षण किया जो ठीक चालू पाएँ गये ,एवं नदी में प्लेट लगाने का कार्य चालू है ,1.5 मी जल नदी में भर गया है।वार्ड न 16 कोला न बस्ती में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सफाई का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जनसमुदाय की समस्या सुनी कर उपस्थित जन समूह को संदेश दिया की जिनके पास घर नही है तो चल रही pm आवास योजना का लाभ ले,जिनके पास शौचालय नही है तो अपने घरो में निर्माण कराये।मुख्य मंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले।अपने घर एवं आसपास सफाई रखे ,खुले में शौच ना जाये।पार्षद शैलन्द्र दहिया,दिलीप खरे ,राजू साकेत ,राम लखन ,तुलसी ,राम दास ,हनुमान प्रसाद सत्य नारायण ,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।