enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयराम शुक्ल की स्मृति में बूसी पंचायत की अभिनव पहल

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयराम शुक्ल की स्मृति में बूसी पंचायत की अभिनव पहल

सीधी ( ईन्यूज एमपी )-जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत बूसी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जयराम प्रसाद शुक्ल की स्मृति में तोरण द्वारा का निर्माण कराया गया है। पंचायत की इस अभिनव पहल पर चुरहट क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

बतादें कि स्वर्गीय श्री शुक्ल का विंध्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है , आपके द्वारा लिखी गई अर्जुन महिमा आज भी अमिट है पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के करीबी समर्थक रहे श्री शुक्ल कभी पद के लोलुप नही रहे समाजसेवी श्री शुक्ल एक अच्छे विचारक रहे हैं । जिनकी यादगार में पंचायत द्वारा कराये गये तोरण द्वार निर्माण के लिये ग्रामवासियों सहित उनके पुत्र रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री एसपी शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share:

Leave a Comment