भोपाल[ई न्यूज़ एमपी]मध्य प्रदेश के धार जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत मनावर के सरपंच सचिवों सहित रोजगार सहायक को शासन की विभिन्न योजनाओं का सही संचालन नही किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें जनपद पंचायत मनावर की ग्राम पंचायत राजुखेड़ी के सचिव मसरसिंह मण्डलोई, सहायक सचिव भारत मुवेल व सरपंच मुन्नीबाई पति प्रितेसिंह शामिल है। सीईओ ने बताया कि इनके द्वारा ग्राम पंचायत राजुखेडी में शासन की विभिन्न योजनाओं का सही संचालन नही करने से इनका लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत हितग्राहियों के पात्रता सूची में नाम जोड़ने के लिए 100-100 रूपये प्राप्त किए जाने, वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र हितग्राहियों को लाभ नही दिए जाने तथा ग्राम पंचायत में बी.पी.एल. राशन कार्ड बने, इसके लिए 500-500 रूपये की मांग की जा रही है। इस संबंध में सचिवों को अपना प्रतिउत्तर 12 अक्टूबर 2017 तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न करने की दशा में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सरपंच को म.प्र. पंचायत अधिनियम की धारा 40 एवं 92 के अंतर्गत कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस संबंध में सरपंच को भी अपना स्पष्टीकरण 12 अक्टूबर 2017 तक उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।