इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश में अवैध उत्खनन रोकने पर जान से मारने की धमकियां आम बात हो गई उसके बाद भी सरकार का कोई रुख नही है ऐसा ही मामला आज इंदौर जिले के महू तहसील के सिमरोल टप्पे पर हुआ जहा पटवारी सचिन मीणा को सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है जिसके बाद पटवारी मोके पर पहुचे और जेसीबी-डम्फर को रोका जिसके बाद डम्फर संचालक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और चले जाने को कहा जिसके बाद पटवारी सचिन मीणा ने सिमरोल थाने पर आवेदन देकर डम्फर संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।