enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश के 5 ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा समाप्त , संघ ने दिया सरकार को 6 दिन का अल्टीमेटम

प्रदेश के 5 ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा समाप्त , संघ ने दिया सरकार को 6 दिन का अल्टीमेटम

भोपाल(ई न्यूज़ एमपी)प्रदेश में इन दिनों बन रहे प्रधानमांत्री आबास में लापरवाही बर्ते जाने के आरोप में सतना जिले के सीईओ ने 5 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी है।मामले को लेकर रोजगार सहायक संघ में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।गौरतलब है कि रोजगार संघ ने सतना जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन शौप कर बहाली की मांग की है।

बतादें कि सतना के अलावा होशंगाबाद जिले के पिपरिया में भी करीब आठ जीआरयस की सेवाएं समाप्त की गई है , जिन मामलो को लेकर जीआरयस संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमार और राजनरायन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है कि छ दिनों के भीतर अगर वापसी नही की जाती तो ......?

Share:

Leave a Comment